बुधवार, 14 सितंबर 2011

शहर में बरसात

उसके स्वागत में कहीं
मोर नाचा नहीं
पपीहे ने गाया नहीं
उसके आने का सन्देश
हवा ने भी दिया नही
उमंगित होकर
लहर-लहर कर
बस आसमान का.
छोटा सा टुकडा
धुँधला हुआ,
गहरा हुआ ।
गडगडाहट हुई ।
बिजली चमकी।
बूँदें टपकीं
सीमेन्ट ,और कंकरीट की छत पर
मुँडेर पर रखे गमलों में
कोलतार की सडकों पर ।
नालियाँ उमडी
गीला हुआ।
फिर वर्षा थमी
सडकें सूखीं
मकान सूखे ।
आसमान साफ होगया
अक्सर ऐसा ही हुआ ।
और एक दिन यूँहीं
वर्षा गुजर भी गई,
किसी रजिस्टर में
अपने हस्ताक्षर किये बिना ही
अपना नाम आखिर ,वह,
लिखती भी कहाँ ..!

13 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत सुन्दर मनभावन अभिव्यक्ति|

    जवाब देंहटाएं
  2. निस्पृह भाव से अपना कर्म कर चली जाती हैं ये फुहारें।

    जवाब देंहटाएं
  3. शहर की वर्षा की व्यथा ... सुन्दर अभिव्यक्ति

    जवाब देंहटाएं
  4. बिल्कुल एसा ही होता है । भावपूर्ण अभिव्यक्ति ।

    जवाब देंहटाएं
  5. गिरिजा जी!
    आपकी इस कविता ने एक पूरा दृश्य उपस्थित कर देती है और लगता है कि हम उसका हिस्सा हों. क्लाइमेक्स अद्भुत है!!

    जवाब देंहटाएं
  6. वर्षा की ये बूँदें यही तो सन्देश देती हैं जीवन का ...किन्तु हम इंसान नहीं समझ पाते और मानव स्वभाववश सदैव हर काम के पीछे परिणाम की आकांक्षा करता है ...सलाम आपकी इस कविता को ..

    जवाब देंहटाएं
  7. प्रकृति तो सदैव ही जीवन के बहुमूल्य और अद्भुत होने के संदेश अपने हर क्षण के प्रभाव से देती रहती है। जो इसे महसूस करते हैं वे उसका लुत्फ़ उठाते हैं। जो महसूस नहीं करते वे अछूते रह जाते हैं।

    अच्छी और भाव पूर्ण प्रेरक रचना।
    आप अपना ईमेल पता दें ताकि जैसा कि आपसे वादा किया था हिंदी टाइपिंग का टूल व अनुदेश भेज सकूं।

    http://dsysumimu@gmail.com

    जवाब देंहटाएं
  8. शहर की वर्षा की व्यथा ..
    बहुत सुंदर अभिव्यक्ति आपकी लेखनी को नमन और आपको बधाई

    जवाब देंहटाएं
  9. वाह....

    बहुत ही सुन्दर, भावपूर्ण....

    जवाब देंहटाएं
  10. Mummy yhe badi achhee kavitaa hai, Aur kaheen gahare main hum parr bhee lagoo hotee hai. Aise jaane kitanee barasaaten, bin hastaksharr ki nikal gayeen..

    जवाब देंहटाएं