मुद्दा सच्चा हो या झूठा ,
हम तो सिर्फ विरोध करेंगे ।
वो जैसी भी राह बनाएं ,
हम तो सिर्फ विरोेध करेंगे ।
वामपक्ष हम
उल्टा चलना धर्म हमारा ।
चिनगारी को ज्वाल बनाना
कर्म हमारा ।
समतल राह न होने देंगे ।
राहों में गतिरोध बनेंगे।
हंगामा , हड़ताल,
और आरोपों की बौछारें
चक्का-जाम ,रैलियाँ ,
पुतला--दहन और फटकारें ।
सत्तासीनों को लुढ़काओ
जनता से अनुरोध करेंगे ।
कैसे भूल सकेंगे ,जब थी
हाथ हमारे सत्ता।
अपनी ही थी हर बाजी
हर चाल तुरुप का पत्ता ।
फिर से कैसे वह सब पाएं,
जैसे भी हो शोध करेंगे ।
जनता को जतलाएंगे
उससे चुनाव में भूल हुई है।
सर्दी गर्मी प्याज टमाटर
भडकाने को तूल कई हैं।
जनता ने धोखा खाया है
जनता में यह बोध भरेंगे ।
देश भाड़ में जाए चाहे
कोई लूटे खाए।
चर्चाओं में छाए रहना ,
केवल हमको भाए।
सक्रिय रहें सत्ता पाने तक
खुद को यों संबोध करेंगे ।
हम तो सिर्फ विरोध करेंगे ।
वो जैसी भी राह बनाएं ,
हम तो सिर्फ विरोेध करेंगे ।
वामपक्ष हम
उल्टा चलना धर्म हमारा ।
चिनगारी को ज्वाल बनाना
कर्म हमारा ।
समतल राह न होने देंगे ।
राहों में गतिरोध बनेंगे।
हंगामा , हड़ताल,
और आरोपों की बौछारें
चक्का-जाम ,रैलियाँ ,
पुतला--दहन और फटकारें ।
सत्तासीनों को लुढ़काओ
जनता से अनुरोध करेंगे ।
कैसे भूल सकेंगे ,जब थी
हाथ हमारे सत्ता।
अपनी ही थी हर बाजी
हर चाल तुरुप का पत्ता ।
फिर से कैसे वह सब पाएं,
जैसे भी हो शोध करेंगे ।
जनता को जतलाएंगे
उससे चुनाव में भूल हुई है।
सर्दी गर्मी प्याज टमाटर
भडकाने को तूल कई हैं।
जनता ने धोखा खाया है
जनता में यह बोध भरेंगे ।
देश भाड़ में जाए चाहे
कोई लूटे खाए।
चर्चाओं में छाए रहना ,
केवल हमको भाए।
सक्रिय रहें सत्ता पाने तक
खुद को यों संबोध करेंगे ।