शुक्रवार, 21 फ़रवरी 2014

मुझे तुम्हारी जरूरत है ।

कैसी व्यस्तता है कि , 
अब फुरसत नही मिलती 
यह देखने की कि 
बुलबुल कैसे चुगा रही है दाना
अपने बच्चों को ।
कि नीम की टहनियों में फूटते पल्लव 
कबकी सूचना दे चुके हैं 
वसन्त के आने की ।

रसखान और घनानन्द

हो चुके हैं निरानन्द    
अब हुसैन बन्धुओं के भजन
और गजलें गुलाम अली की  
भरी रखीं हैं बैग में जाने कबसे ।

मेरा ध्यान उलझा रहता है अक्सर 

कि वे नही सोचते मेरे लिये वैसा 
जैसा मैं सोचती हूँ उनके लिये 
नही होता अहसास 
लाली के उल्लास का 
नई साडी पहनकर 
जो उसके पति ने खरीदी है 
अपनी पहली कमाई से ,
और वह खिल उठी है
वसन्त सी ही..। 

मेरी सोच अटकी रह जाती है 

सूखी झरबेरियों में । 
कि बूढी माँ हताश है ,
अब बेटा पहचान नही पाता 
उसकी आँखों की भाषा का 
एक भी अक्षर 
जैसे कोई निरक्षर ।
लेकिन आता है उसे जोडना
माँ की पेंशन के महीने 
उँगलियों पर ही ।
वसन्त का स्वागत करने वाले पेड 
अब हैं कहाँ ।
सभ्यता व उन्नति की भेंट चढे हैं 
यहाँ--वहाँ ।
इससे पहले कि बूढे बरगद में
कोंपल बनकर आए वसन्त ,
चल पडता है लू का चलन । 
अखबार फैला देता है 
सुबह-सुबह आँगन में 
घोटालों ,व्यभिचार और स्वार्थ के परनालों का 
कीचड ,मलबा..।
ढेर सारा खून....
रिश्तों का ,ईमान और आदर्शों का 
उसे धोने के लिये 
कहाँ से लाऊँ पानी  
सूखे पडे है नदी, नहर, तालाब ।
नल में पानी नही आता आजकल..। 
गलियों सडकों से उठते नारों के शोर में 
दब जाता है चिडियों का कलरव
चाय को कडवी बना देता है
अपनों के बेगानेपन का अनुभव।
नही रहा भरोसा किसी के दावों पर 
अपने ही भावों पर 
वसन्त ,तुम आजाओ 
गमले के गुलाब में ही 
छा जाओ मन के कोने-कोने में
मुझे तुम्हारी बहुत जरूरत है ।

गुरुवार, 13 फ़रवरी 2014

किस्सा लडकी से परी बन जाने का ।


यह जादुई किस्सा उस समय का है जब मैं शायद सातवीं कक्षा में थी और किशोर भैया (मेरे मौसेरे भाई ) आठवीं या नौवीं में । वे बचपन से ही बडे सफाई पसन्द और कलात्मक रुचि वाले थे । वे कम बोलते थे लेकिन सटीक बोलते थे । उनका हर काम बडा व्यवस्थित और कलात्मक होता था । अपने नाम को वे बडे तरीके से सजा कर लिखते थे । किसी के बीडी पीने पर और तम्बाखू खाकर पिच्च-पिच्च करने पर वे उन्हें बडी चिढ होती थी । वे बडे कोमल विचारों वाले थे । छोटी-मोटी तुकबन्दियाँ करने और कल्पना से कहानियाँ गढने में खूब कमाल करते थे । और हाँ ..सबसे ज्यादा नैतिक आदर्शों के घोर हिमायती ।  
उन दिनों हम एक ही स्कूल में पढते थे इसलिये दूसरे भाई-बहिनों ( चचेरे-मौसेरे) की तुलना में हमें एक दूसरे के साथ ज्यादा समय बिताने का अवसर मिलता था । हमारी रुचियाँ भी लगभग समान थीं । जाहिर है कि इससे हमारे बीच निकटता भी अपेक्षाकृत अधिक थी । इसी निकटता के कारण वे मुझे ही अपने विचारों व सिद्धान्तों से अवगत कराते रहते थे । अवगत ही नही कराते बल्कि व्यवहार में लाने का दबाब भी बनाए रखते थे । जैसे कि उन्होंने मुझे स्पष्ट समझा दिया था कि 'मैं कक्षा में लडकों से कुछ दूर बैठा करूँ । किसी लडके से खुद ही कापी माँगने की बजाय उनसे कहा करूँ । और हाँ---'बतादूँ क्या लाना...' ,जैसे गीत हरगिज न गाया करूँ । ये 'पिया' 'सैंया' जैसे शब्दों वाले गाने लडकियों को नही गाने चाहिये ।" 
"लेकिन भैया इनमें क्या बुराई है ।"--मुझे बडी हैरानी होती थी । 
"तू नही समझेगी । पर मैंने कह दिया न !"--भैया मास्टर जी की तरह कहते---"तुझे गाना ही है तो 'सबेरे वाली गाडी से...' या 'बडी देर भई नन्दलाला...', जैसे गीत गाया कर । समझी !"   
भैया के ऐसे सिद्धान्त मेरे पल्ले नही पडते थे पर उनकी बात न मानने का तो सवाल ही नही था ।  
उन्ही दिनों की बात है । मैंने भैया में एक अजीब सा बदलाव देखा । जो किशोर भैया एक चित्र बना लेने या सब्जी में मिर्च ज्यादा लगने के कारण भूखे रह जाने तक की बात सबसे पहले मुझे बताते थे वे अक्सर अकेले और खोए-खोए नजर आने लगे थे । पहले से ज्यादा खामोश होगए थे और डाँट का जल्दी बुरा मान जाते थे । जरूरत न होने पर भी बंसल-स्टोर पर कुछ न कुछ खरीदने चले जाते थे । जैसे एक दिन उन्होंने स्याही खत्म होजाने की बात कह कर स्याही लेने चले गए । मैंने देखा था कि स्याही की शीशी आधी से ज्यादा भरी थी । यही नही भाभी ने बताया कि उनकी 'दरवेश-स्नो' और 'ब्राह्मी आँवले' के तेल की शीशी जादुई तरीके से खाली हो रही है । यह तो सिर्फ मैं जानती थी कि आजकल किशोर भैया क्यों महकते रहते हैं । पर इससे आगे सोचने और पूछने की अक्ल कहाँ थी मुझे । पर भैया तो जैसे लबालब भरे बर्तन की तरह छलकने बैठे थे । सो एक दिन छलक ही पडे । वैसे भी घर भर में मुझसे बेहतर उनका कोई हमराज़ नही था ! 
"तू किसी से कहेगी तो नही ?" एक दिन स्कूल जाते समय उन्होंने बडी संजीदगी से कहा । मैंने वचन दिया तो बोले --" देख वो सामने पीला वाला मकान है न ,बंसल-स्टोर के ऊपर , उसमें एक लडकी आई है ।"        
"लडकी ?"---मुझे अचम्भा हुआ । और लडकी  आई है तो इसमें छुपाने वाली क्या बात है । छुपाई तो चोरी जाती है । मुझे याद है एक दिन हमने डाक-बँगला से गुलाब का फूल चुराया था और यह बात कभी किसी को नही बताई । रमा और सुमन अम्मा से छुपाकर इमलियाँ खातीं थीं क्योंकि हमें इसकी सख्त मनाही थी । लडकी का होना तो चोरी नही है न ?  
" वह सब छोड ।--भैया तत्परता से बोले--"तूने कहानियों में परी का जिक्र सुना है न ?" --वो आगे बोले---"वह वैसी ही है । बेहद खूबसूरत । देख तू गलत मत समझना । वह है ही ऐसी । मुस्कराकर देखती है तो गुलाब खिल जाते हैं । हँसती है तो झरने फूट पडते हैं और बोलती है तो जलतरंग सी....।"
अब मैं सचमुच हैरान थी । नवमीं में पढने वाले किशोर भैया बिल्कुल उपन्यासों वाली भाषा बोल रहे थे । यह गुलशन नन्दा के उपन्यासों का असर था जिन्हें वे ताऊजी के बक्से में से निकालकर चोरी से पढा करते थे । और हम लोगों को उनके कथानक बताया करते थे । 
"भैया यह 'कटी पतंग' से याद किया या 'झील के उसपार ' से ?"--मैंने हँसकर कहा तो वे बुरा मान गए ।
"मैं जानता था कि तू भी नही समझेगी मेरी बात..।" मैंने उनकी बात को गंभीरता से लिया और आगे बताने का आग्ह किया ।
"उसका नाम विभा है ।"--वे उल्लसित हो कहने लगे---"वनस्थली में पढती है । यहाँ अपने मामा के यहाँ आई है । क्या सलीका है बोलने का ! तू देखेगी ना ,तो देखती रह जाएगी । मैंने जब स्टोर पर उसका गिरा हुआ पैकेट उठाकर दिया तो वह थैंक्यू कहकर मेरी तरफ ऐसे मुस्कराई जैसे वह मेरे अन्दर झाँक रही हो । यही नही मेरा नाम भी पूछा --"क्या नाम है तुम्हारा ?..किशोर ?..वाह ! बडा प्यारा नाम है..."---आखिरी शब्द बोलते समय तो मुझे लगा कि भैया के होठों से शहद टपकने वाला है । 
अब भैया के लिये मैं और भी खास होगई । वो मौका पाते ही मुझे बताते कि आज विभा ने नीला सूट पहना था कि वह छत पर बाल सुखा रही थी ..कि वह आज भी मुझे देखकर मुस्कराई ..। 
कुछ दिन यों ही बीत गए । अब मैं भी उसे देखने उत्सुक थी । यह कोई मुश्किल काम न था । यों भैया तो इसे रहस्य-रोमांच की तरह खास तौर से प्रस्तुत करना चाहते थे लेकिन वह एक दिन अचानक मिल गई ।
स्कूल से लौट रहे थे तब वह भी 'पत्र-पेटी' में चिट्ठी डालकर आ रही थी । भैया ने मेरे पीछे होकर छुई-मुई की तरह सिकुडते हुए बताया कि यही है विभा । 
"अरे किशोर ! तुम लोग क्या स्कूल से आ रहे हो ?"---एक खरखरी सी आवाज हम तक पहुँची जैसे चक्की में कंकड आजाने पर आती है तो मैं हैरान रह गई । 
एक गेहुँआ-साँवले रंग की, मोटी कद-काठी और छोटी-छोटी सी आँखों वाली एक लडकी हमारे सामने खडी थी । भैया से दो-चार साल बडी ही होगी । छोटे सुनहरे और रूखे बालों की पोनीटेल उसे और भी विरूप बना रही थी । भैया के वर्णन को ध्यान में रखने के बाद कम से कम मुझे तो ऐसा ही लगा । पर यह सब कह कर भैया के उस भाव को चोट नही पहुँचाना चाहती थी ।
कुछ दिन बाद विभा अपने घर चली गई और जैसा कि उस उम्र की भावनाओं का होता है ,एक ही धुलाई में उतरे कच्चे रंग की तरह भैया का स्वप्न-लोक भी विलुप्त होगया । अब जब कभी हम मिलते हैं उस प्रसंग को एक परिहास के रूप में याद करते हैं । 
लेकिन उस इन्द्रधनुषी इन्द्रजाल को एकदम नज़रअन्दाज भी तो नही किया जासकता जो कभी भी और कहीं भी एक 'विभा' को 'परी' बना दिया करता है । 

सोमवार, 3 फ़रवरी 2014

वीरों का कैसा हो वसन्त !

लगभग एक दशक पहले रची गई यह कविता एक आमन्त्रित रचना है जो श्रीमती सुभद्राकुमारी कुमारी चौहान की कविता के प्रत्युत्तर में संस्कार-भारती ग्वालियर द्वारा साग्रह माँगी गई रचनाओं में से एक है । पढने की दृष्टि से इस सपाट सी कविता
को श्रोताओं ने खूब पसन्द किया था  ।
------------------------------------------------------------------------------------------------------------
नवजीवन का संचार करे
मन रोम रोम उल्लास भरे 
नैराश्य निशा का करे अन्त 
वीरों का ऐसा हो वसन्त ।

विकसित हों नए पुष्प पल्लव 

सद्भावों का बिखरे सौरभ 
अंकुर फूटें आशाओं के,
वन-वन हरियाली हो अभिनव 

हर सुबह स्वर्ण संकल्प रचे । 

हर शाम गर्व से नाम लिखे 
आने वाले कल की खातिर 
हर रजनी तुम्हें सलाम लिखे 
पाखण्डों को पतझर दे दो 
कोयल को अपना स्वर दे दो 
श्रम के पलाश वन वन फूलें 
भावों को गुलमोहर दे दो ।
कचनारी होवे कर्मभूमि 
महके शिरीष सा शौर्य नवल 

उत्साह बने अमराई सा 

हो लक्ष्य क्षितिज के पार अमल ।

सागर सा गहरा हो चिन्तन,

विस्तार गगन सा हो अनन्त 
वीरों का ऐसा हो वसन्त ।

प्रह्लाद सा रहे बल साहस ,

आतंक जुल्म की होली में ।
प्राणों में दहके ज्वाला सी 
वह चिनगारी हो बोली में ।
केवल सीमा पर युद्ध नही ,
हर गाँव शहर एक कारगिल हैं ।
पग-पग पर जटिल मोर्चे हैं ,
जन मन निराश भय आकुल है ।
इन मोर्चों पर भी वीरों की 
उतनी ही आज जरूरत है ।
हर व्यक्ति यहाँ सेनानी हो ,
जो मर मिटने उत्साहित है ।
है भ्रष्टाचार अलाल यहाँ ।
और स्वाभिमान कंगाल यहाँ ।
सम्मान विदेशी भाषा का ,
अपनी भाषा बेहाल यहाँ ।
बढती जाती है बेकारी ।
आलस्य अशिक्षा बीमारी ।
है वर्गभेद ,झगडे विवाद ,
और राजनीति में मक्कारी ।
वीरो पहचानो दुश्मन को ,
संघर्ष रहे अविकल जारी ।
जड से उखाड दो अनाचार ,
छल स्वार्थ गुलामी गद्दारी ।
अपनी संस्कृति अपनी भाषा ,
अपना गौरव और मान रहे 
अपने आदर्श न विस्मृत हों ,
अपने बल का अनुमान रहे ।

हो चाह नींव में लगने की ,

ऊँचाई होगी दिक् दिगन्त ।
वीरों का ऐसा हो वसन्त । 
वीरों का ऐसा हो वसन्त।