शुक्रवार, 16 फ़रवरी 2024

उसकी बात


 खाली पड़े गमले में

अनायास ही उग आए थे

घासपूस जैसे छोटे छोटे पौधे  

अनजाने , अनचाहे .

उखाड़ फेंकना था

हटानी थी खरपतवार

गेंदा ,डहेलिया जैसे फूलों के लिये..

तैयार करना था गमला

एक पौधे के पत्ते लहलहाए ,

मुझे मत निकालो अभी रहने दो .

जो बात है , उसे कहने दो .

मैंने उसे रहने दिया

मुझे सुननी थी उसकी बात .  

आज आँखें खिल उठीं  

देखकर कि वह पौधा मुस्करा रहा है

एक सुन्दर गुलाबी फूल की सूरत में .

जिजीविषा और आत्मविश्वास से भरपूर

मानो कह रहा है ,

मैं खरपतवार नहीं हूँ .

कोई नहीं होता खरपतवार

नितान्त निजी है वह विचार

मापदण्ड हैं उसकी

उपयोगिता ,अनुपयोगिता .

स्थान ,भाव-बोध और सौन्दर्यप्रियता के .

मुझे देखकर भी तो कोई खुश होसकता है

जैसे तुम खुश होते , होना चाहते थे

डहेलिया या गेंदा के फूल देखकर .

अहा ,मैं तो अब भी खुश ..., बहुत खुश हूँ

तुम्हें देखकर यकीनन .”

अनायास ही कह उठा मेरा मन .

मंगलवार, 23 जनवरी 2024

पहली रचना (पुरानी डायरी से )

 अभी तक मुझे याद था कि पहली रचना मेरा पहला गीत –--"काँटों को अपनालूँ मैं या मृदु कलियों से प्यार करूँ ..है जो किसी तरह नष्ट होने से बच गया था लेकिन एक बहुत पुरानी डायरी पलटते हुए एक रचना मिली जिसके साथ लिखा है कि यह ग्यारहवीं कक्षा में (सत्र1974-75) अगस्त सितम्बर माह में लिखी थी .यह मुझे याद थी लेकिन कई कहानियों व एक उपन्यास की तरह नष्ट होगई जानकर शान्त थी लेकिन डायरी पलटते हुए अनगढ़ सपाट और बचकानी सी इस रचना को पाकर हृदय पुलक से भर गया .डायरी में शायद कभी उस कॉपी से उतार ली होगी, जो जर्जर हो चुकी थी .किशोरावस्था में लिखी गई यह पहली रचना संभवतः सेनापति के ऋतुवर्णन से प्रेरित होकर लिखी गई होगी जो उन दिनों पाठ्यक्रम में था .भाषा पर पंचवटी का प्रभाव रहा होगा ( ध्रुवगाथा पर भी ) क्योंकि पढ़ने के नाम पर केवल पाठ्यक्रम की पुस्तकें ही रही हैं मेरे पास .यहाँ तक कि स्नातकोत्तर परीक्षा पास करने तक भी मैंने केवल पाठ्यक्रम की पुस्तकें ही पढ़ी हैं .डायरी में कविता शरद् वर्णन तक ही है . संभव है कि और दो ऋतुओं पर भी हो और मैं उतार नहीं पाई होऊँ क्योंकि अ्न्त में शिशिर लिखकर छोड़ दिया गया है ..कुछ याद नहीं पर पैंतालीस वर्ष पूर्व लिखी यह रचना यह तो बताती है कि सही राह दिशा मिली होती तो मैं शायद कुछ और अच्छा कर पाती .यह भी कि मैंने अपनी क्षमताओं का सही उपयोग नहीं किया .कुछ परिस्थितियाँ , कुछ आलस्य और कुछ सही दिशा ,परिवेश व प्रेरणा का अभाव ..कारण जो भी हो पर मैंने निश्चित ही बहुत सारा महत्त्वपूर्ण समय व्यर्थ चिन्तन व विषमताओं से मानसिक पलायन करते गुजार दिया .खैर...

अपने गाँव से मुझे बहुत लगाव रहा है . नदी खेत आम के कुंज सब मेरी यादों में मिठास की तरह हैं . मेरी कॉपी किसी के हाथ लग गई थी . इसलिये इस कविता के लिये मुझे खूब सुनना पड़ा था कि “ यह बेचारी तो स्वर्ग छोड़कर नरक (ससुराल) में आई है .  

------------------------------------

मेरा गाँव,मेरा स्वर्ग

---------------------------

चिड़ियों के मीठे कलरव में स्वर्ग सदृश यह मेरा गाँव

त्रिविध पवन से रँगी मनोहर अमराई की सीतल छाँव

धरती नाचे झूम झूमकर बनी मनोहर मधुर छटा

जैसे नाचे मोर दिवाना देख निराली श्याम घटा .

सुर भी सुनने उत्सुक रहते उसे सुनाऊँ तुमको आज

हर ऋतु प्रेम-विभोर मगन हो करती कैसे अनुपम राज .

(1)

वसन्त ऋतु

अलकापुरी लजाती मन में जब करता मधुमास विहार

देख निराली अमराई को माने नन्दन वन भी हार .

खुशियाँ मुस्काती प्रमुदित हो रूप वरुणकर सुमनों का

जैसे कोई मोहक और निराला दृश्य कोई हो सपनों का .

प्रेम प्रसून हुआ जाता है नवस्फूर्ति गन्ध भरती

प्रमुदित मन भंवरे की गुनगुन कानों में मधुरस भरती .

ऋतुरानी अँगड़ाई लेती वन—उपवन हँसकर आती

पुष्प लदे तरु और लताओं की छबि सबको अति भाती .

सरुवर सरसिज ने उसके मुख की ही छबि मानो पाई

ऋतुरानी की सुन्दरता को देख बहारें मुस्काईं .

रवि का स्वागत खिलकर करते मधुर मनोहर पु,प जहाँ

भ्रमर दीवाने उसे सुनाते रानी का गुणगान वहाँ .

धरती नया रूप लेती ऋतुराज का चुम्बन पाते ही

हर दिशा नवेली दुल्हन सी लगती वसन्त के आते ही .

(2)

जब जब दिवा रुष्ट होकर पावक सी किरण बिछाता है

हर पंथी पंछी वृक्षों से शीतल छाया पाता है .

घनी मनोहर अमराई को देख अंशु रुक जाती हैं .

मोहित गर्मी कामचोर बन छाया में रम जाती है .

देख थकी सी उन किरणों को हवा और चंचल होती .

विजय भाव से शीतल बनकर हर प्राणी को सुख देती

सर सरिता और निर्झर भी कब ग्रीष्मकाल से डरते हैं

बाग-बगीचे कूल-किनारे तनमन शीतल करते हैं.

अल्प प्रभाव छोड़ पाती ऋतु , प्रकृति बनी ऐसी अनुकूल

लू के झौंके भी कुंजों में प्रकृति छोड़ देते प्रतिकूल .

(3)

वर्षा

केश बिखेरे वर्षा रमणी बड़ी करुण होजाती है

विरहाग्नि में जल जलकर ही नयना नीर बहाती है

विगलित अन्तर लेकर ही सर्वत्र देखती फिरती है .

प्रिय की यादों में रो रोकर गंगा जमुना भरती है .

केशराशि फैलाती है तो जग तममय होजाता है

सुन्दर हार सुनहरा उसका कभी दीप्ति कर जाता है

विरहजनित उसका क्रन्दन हर अन्तर को दहलाता है.

कहाँ गया है इसका प्रियतम क्यों न लौटकर आता है

दुख भी होता है अनुभव कर विरह-प्रकोप गहन इसका

अश्रु वृष्टि भी बन जाता मोहक खेल रात दिन का .

दादुर मोर पपीहा उसकी विरह व्यथा ही गाते है

फिर भी मोहक से लगते यवे वर्षा के दिन आते हैं .

(4)

शरद्

शशि का निर्मल रूप देखकर मधुर बहारें आतीं हैं

निखरे नीलाम्बर में परियाँ मंगल गान सुनाती हैं

नीलगगन में चाँद रुपहला शीतल अमिय पिलाता है .

नीले ही सरुवर झीलों में सरसिज श्वेत रिझाता है

कल कल छल छल बहते नदियाँ—नाले सब निर्मल होजाते है .

तट पर बगुले जमे झील में हंस श्वेत  मुस्काते हैं .

धरती धानी चूनर ओढ़े बड़ी सुहानी लगती है

मत्त गयंद मृगों की टोली सबका स्वागत करती है .

शरद् ऋतु पर आई जवानी जलथल में रँग लाई है

किसकी ढलती उम्र कास के फूलों में लहराई है .

बादल नभ में नैया जल में सुन्दर महल बनाती है

शरद् ऋतु की रानी इनमें सपने नए सजाती है .

(5)

शिशिर .

गुरुवार, 4 जनवरी 2024

परदा

 आवरण या परदा अच्छा नहीं होता

पड़ा हो अगर आँखों पर .

या किसी भी तथ्य पर .

 

परदा नही होता अच्छा बेशक

जब दीवार बनता है 

दृष्टि और दृश्य के बीच

असत्य और सत्य के बीच

बहुत अखरता है आवरण 

जब मधुर वाणी और सभ्य आचरण में

छुपे रहते हैं

हृदय में जमे कुविचार

देते हैं धोखा .

तुलसी देखि सुवेष

भूलहि मूढ़ न चतुर नर.

कहा है महाकवि ने भी तो .

 

लेकिन परदा होता है अच्छा भी ,

अगर छुपाता है किसी के घर की

झरती दीवारें ,उखड़ा हुआ फर्श

अर्श टूटा या चटका हुआ .

 

परदा अच्छा है

अगर काम आता हो छुपाने के 

किसी अपने की बेवशी और कमजोरी .

गुन प्रकटहि अवगुनहि दुरावा

कहा है महाकवि तुलसी ने भी

सच्चे मित्र के लिये .

 

परदा अच्छा ही है

पड़ा हुआ ऐसे अतीत पर

जिसका सामने आना

नहीं हो कतई जरूरी .

कई बार जरूरी हो जाता है

परदा डालना सच पर .

सबके हित .

देह भी एक सच है

पर कितना जरूरी है

उसका होना आवरण में .

 

परदा होता है जब

प्रतीक मर्यादा व लज्जा का ,

अच्छा होता है .

परदा चाहे साड़ी या चुन्नी का हो

या हो फिर परदा आँखों का .

न कि आंखों पर .

 

परदा आवश्यक भी है

अनावश्यक भी

बाधा भी है और सहायक भी   

यह निर्भर है 

उसके उपयोग और उद्देश्य पर .

शुक्रवार, 29 दिसंबर 2023

सर्दी के दिन

अब दिनों का बढ़ना शुरु होरहा है . उससे पहले ही दिसम्बर के छोटे दिनों को लेकर एक कविता पुनः प्रस्तुत है  -------------------------------------------------------------

मँहगाई सी रातें
सीमित खातों जैसे दिन ।
हुए कुपोषण से ,
ये जर्जर गातों जैसे दिन ।

पहले चिट्ठी आती थीं
पढते थे हफ्तों तक
हुईं फोन पर अब तो
सीमित बातों जैसे दिन ।

वो भी दिन थे ,
जब हम मिल घंटों बतियाते थे
अब चलते--चलते होतीं
मुलाकातों जैसे दिन ।

अफसर बेटे के सपनों में
भूली भटकी सी ,क्षणिक जगी
बूढी माँ की
कुछ यादों जैसे दिन ।

भाभी के चौके में
जाने गए नही कबसे
ड्राइंगरूम तक सिमटे
रिश्ते--नातों जैसे दिन ।

बातों--बातों में ही
हाय गुजर जाते हैं क्यों
नई-नवेली दुल्हन की
मधु-रातों जैसे दिन ।

शुक्रवार, 1 दिसंबर 2023

हृदय धरा का

हृदय धरा का 

अथाह ,असीम

नेह भर उमड़ता है,

देखकर प्रिय को

पूर्णकला सम्पन्न

भर लेता है आगोश में

वंचित से किनारों को .

भर देता है दामन बादलों का

दिल खोलकर .

 

धड़कता है हदय धरा का

किसी की आहट पर

प्रतीक्षा और धैर्य की

टकराहट पर .

हिलोरें उठतीं हैं

टकराती है पलकों के किनारों से

 

मिलती हैं जब बदहाल नदियाँ

लिपटती हैं ससुराल से आईं बेटियाँ

जैसे माँ से 

 मन ही मन सिसकता है .

हदय धरा का .

 

और गरजता भी है

हृदय धरा का

किसी के थोथे दम्भ पर

झूठे अवलम्ब पर .

अनर्थ और अतिचार पर

उफन उफन कर   

उत्ताल तरंगें मिटा देतीं हैं

हर चिह्न मनमानी का .  

 शान्त और प्रसन्न

स्नेह से सम्पन्न

लिखता है गीत

सावन की हरियाली के

फूलों भरी डाली के .

पर ध्यान रहे कि

रुष्ट हो तो

प्रलय भी लाता है .

हदय धरा का .



शनिवार, 25 नवंबर 2023

26 /11 की स्मृति में

26 नवम्बर मेरे लिये विशेष है . आज ही मेरे बड़े पुत्र प्रशान्त का जन्म हुआ . लेकिन आज का दिन मेरे साथ पूरे देश के लिये भी विशेष है क्योंकि सन् 2008 में आज के ही दिन पाकिस्तान से आए आतंकवादियों के हमले से मुम्बई दहल उठी . लगभग 164 से भी अधिक लोग मारे गए . 300 से अधिक घायल हुए . कमांडो व सेना के जवान भी शहीद हुए . आज एक बहार फिर  उन शहीदों की पुण्य स्मृति में और कसाब को पहचानने वाली नौ साल की वीर बालिका ( जो अब युवा है ) देविका को समर्पित  एक गीत आप सबके अवलोकनार्थ  प्रस्तुत है . 

-----------------------------------------------------------------------------------------------

एक बार फिर उसने गैरत को ललकारा है.

सद्भावों को जैसे यह आघात करारा है .

 

दिवा-स्वप्न कबतक देखोगे ,अब तो आँखें खोलो .

कब तक व्यर्थ चुकेंगी जानें ,कुछ तो साहस तोलो .

समझ सके ना बात समझ की ,उसको क्या समझाना .

सीखा है वह चिनगारी सा जलना और जलाना .

अमन चैन से रहना उसको कहाँ गवारा है .

 

लगे समझने जब उदारता को कोई कमजोरी .

चोरी करके उलटा हमें दिखाए सीनाजोरी .

बड़े प्यार से उसको उसके घर की राह दिखाओ .

अपनी ही सीमाओं में रहने का पाठ पढ़ाओ .

समझौतों वार्ताओं से कब हुआ गुजारा है .

 

है इतिहास गवाह कि चुप रहना डर जाना है .

औरों का ही मुँह तकते रहना ,मर जाना है .

समझौतों को एक तरफ रख ,दो जैसे को तैसा .

सबको समझादो यह देश नहीं है ऐसा वैसा .

वीरों ने बलिदानों से ही इसे सँवारा है .

 

किसी शहादत पर ना हो अब कोरी नारेबाजी .

आन बान की बात नहीं है कोई सब्जी भाजी   

स्वार्थ और सत्ता से ऊपर हों अपनी सीमाएं

कोई भी गद्दार न रहे ना अपने दाँए बाँए .

तर्क-भेद सब पीछे पहले देश हमारा है 


बुधवार, 22 नवंबर 2023

राग-विराग

 अमराई को हुआ विराग

बिसरा बूढ़ा लगता बाग,

भूल रहा सुर तानें मौसम

लगे हवा भी भागमभाग .

 

रिश्तों में जंजीर नहीं है

काँटा तो है पीर नहीं है

लहरें तोड़ किनारे बहतीं

हृदय नदी के धीर नहीं है

बिगड़ गईं तानें मौसम की  

कुपित बादलों का अनुराग .

 

टूटे बिखरे स्वप्न पड़े हैं .

सब अनीति की भेंट चढ़े हैं

सिकुड़ रहें हैं आँगन गलियाँ ,

पदलिप्सा के पाँव बढ़े हैं .

उखड़ी सड़कों सी उम्मीदें

उजड़ा जैसे अभी सुहाग .

 

जो धारा में बहने वाले

सुनलें हाँ हाँ कहने वाले

अनाचार का असुर खड़ा है  

न्याय सत्य के तीर निकालें

अपनी ही रोटियाँ सेकने

अब तो ना सुलगाएं आग  

 

दरवाजे कचनार खड़ा है .

सुरभित हरसिंगार बड़ा है

फिर इस बार आम की टहनी ,

गुच्छा गुच्छा बौर जड़ा है .

मौसम बदले ना अब ऐसे

बने बेसुरा कोई राग .

अमराई को हो अनुराग

बूढ़ा बिसरा लगे न बाग .