आओ चलें कुछ देर,
नंगे पाँव ,
सूखी रेत पर ।
सूखी ,भुरभुरी ,कंकरीली रेत
बिछी है दूर तक किसी अनासक्त योगी सी
अविचल , निस्पृह ,निरापदरौंदो ,घरोंदे बनाओ ,मिटाओ
बरसें बादल ,
उकसाए , हवा
,
बेअसर रेत ,नहीं बहती या उड़ती
,
धूल की तरह
धूल , जो ज़रा बुहारने पर ही
विचलित होजाती है
छोड़ देती है अपनी जगह
थामकर हवा का हाथ ।
अस्तित्त्वहीन है किसी का भी 'धूल होना'
या 'मिलना धूल' में ।
तभी तो ,
नगण्यता का पर्याय है 'पैरों की धूल' ।
जबकि रेत आधार है निर्माण का ।
मजबूती लिये चट्टानों की ।
चट्टानें जो समय और
मौसमों के क्रूर थपेड़ों से से भंगुर हुईं ,
पीसी गईं तेज प्रवाह में,
फिर भी रही अमिट ,अव्यय ,
रूपाकार हुईं अविभाज्य
और अविचल रेत में ।
रेत का विचलित होना
संकेत होता है तूफान का ।
तूफान किसी शान्त धीरोदात्त नायक के क्रोध सा
मिटाने अन्याय और दुराचार ।
अनावश्यक विस्तार लेती मनोवृत्ति का
मनोवृत्ति आसमान नापते उत्तुंग वृक्षों की
जो रोकते हैं धूप ,हवा छोटे-छोटे पेड़-पौधों की ।
नहीं पनपने देती उन्हें
अपनी जगह ,अपनी तरह से ।
बचपन में जब रहते थे हम
अक्सर
नंगे पाँव ,
चिन्ता नहीं थी काँटों ,कंकड़ों की ।
मुश्किल नहीं था ज़रा भी
पाँव में धँसे काँटे को निकाल फेंकना
और खेलने लग जाना फिर से ।
आओ चले उसी तरह
नंगे पाँव सूखी कंकरीली रेत पर
महसूस करें रेत का रेतीला भुरभुरापन
चुभन , सुविधा से दबे ढँके कोमल तलवों में ।
पढ़ें रेत पर लिखी इबारतें
कि नहीं मिलता किसी को
राह में बिछा हुआ मखमली गलीचा
हमेशा..
मिलते हैं काँटे ,कंकड़ , चुभन भी ,
और अवरोध गति में भी ।
कि ज़रूरी है नंगे पाँव रहना ,
'ज़मीन' पर ,क्योंकि,
'पाँव ज़मीन पर' हों न
हों ,
ज़रूरी है 'पाँवों के
नीचे ज़मीन' होना ।
सुन्दर
जवाब देंहटाएंआभार जोशी जी
हटाएंवाह्ह क्या बात है ...रेत.. क्या शानदार अभिव्यक्ति है।
जवाब देंहटाएंसादर।
----
जी नमस्ते,
आपकी लिखी रचना शुक्रवार १० जनवरी २०२५ के लिए साझा की गयी है
पांच लिंकों का आनंद पर...
आप भी सादर आमंत्रित हैं।
सादर
धन्यवाद।
बहुत बहुत धन्यवाद श्वेता जी
हटाएंरेत के बारे में इतना तो कभी सोचा ही नहीं, वाक़ई रेत और धूल का स्वभाव भिन्न है एक-दूसरे से, रेगिस्तानों में उड़ते हैं रेत के बगूले, जब तूफ़ान आते हैं।
जवाब देंहटाएंजी बहुत आभार अनीता जी । आप रचनाओं को पढ़कर और अपनी राय देकर रचना को महत्वपूर्ण बना देती हैं ।
हटाएंवाह! बेहतरीन!
जवाब देंहटाएंधन्यवाद शुभा जी
हटाएं