अपने गाँव की बात
----------------------
इन चार
शब्दों में कम से कम दो नाम अटपटे और आपके लिये अपरिचित होंगे शायद .(स्थानीय नाम जो हैं ) लेकिन इनमें रक्षाबन्धन
के साथ मेरे बचपन की उजली स्मृतियाँ उसी तरह पिरोई हुई हैं जैसे धागा में मोती .
यों तो
हमारे लिये पहली वर्षा का मतलब ही सावन का आना हुआ करता था और सावन का मतलब झूला .
जैसे ही उमड़-घुमड़कर बादल घिर आते और बूँदों से धरती गदबदा उठती , हमारे मन में झूलने की अभिलाषा गमक उठती थी ,लेकिन माँ का सख्त निर्देश था कि हरियाली अमावस्या तक रस्सी और 'पटुली'( लकड़ी की तख्ती जिसे रस्सी में फँसाकर उस पर बैठकर झूला जाता है ) का नाम तक नही लिया जाएगा .दादी कहतीं थीं कि इससे पहले जो 'पटुली' पर बैठेगी उसके बड़े बड़े फोड़े निकल आवेंगे .
जैसे ही उमड़-घुमड़कर बादल घिर आते और बूँदों से धरती गदबदा उठती , हमारे मन में झूलने की अभिलाषा गमक उठती थी ,लेकिन माँ का सख्त निर्देश था कि हरियाली अमावस्या तक रस्सी और 'पटुली'( लकड़ी की तख्ती जिसे रस्सी में फँसाकर उस पर बैठकर झूला जाता है ) का नाम तक नही लिया जाएगा .दादी कहतीं थीं कि इससे पहले जो 'पटुली' पर बैठेगी उसके बड़े बड़े फोड़े निकल आवेंगे .
इसलिये भले
ही आषाढ़ की पहली बारिश से लेकर सावन की पहली चतुर्दशी तक बादल उमड़-घुमड़कर ,बिजली
चमक-बमककर , मोर पपीहा पुकार-पुकारकर और आम नीम की डालियाँ झूम झूमकर हमें झूलने के लिये लाख
बार आमन्त्रित करती रहतीं, पर हमारा सारा ध्यान हरियाली अमावस्या के दिन पर चिपका रहता
था जैसे बच्चों का ध्यान 'मोटू-पतलू' और ' डोरेमोन' या रेफ्रीजरेटर में रखे जूस व चॉकलेट पर रखा रहता है . हम बड़ी बेसब्री के साथ उस दिन इन्तजार करते थे मानो वह हमारा ‘बड्डे’ हो और हमें बहुत सुन्दर कोई प्यारा उपहार मिलने वाला
हो .
हरियाली
अमावस्या का दिन हमारे बचपन के इतिहास में बेहद खास दिन रहा है . बाग में से लाए मेंहदी के हरे पत्तों को
सिलबट्टे पर पीसना और पीसते पीसते हाथों का मेंहदी से रच जाना ,रसोई से निकलकर शुद्ध देशी घी
की महक का दूर गली में फैल जाना ( तब पूरी ,हलवा ,पुए या अन्य पकवान बनने का मतलब कोई
खास त्यौहार ही होता था ) और माटी के गमलों या पुराने मटकों को तोड़कर बनाए गए पात्रों
में भुजरिया बोना ,..और ऊँचे टाँड़ पर सालभर से बन्धक बनाकर रखी गई रस्सी और पटुली
का मुक्त होकर नीचे उतर आना ...और तब लगता था कि सावन ,लो वह खड़ा है द्वार पर .
इसके बाद की पन्द्रह रातें गीतों –मल्हारों की मीठी गूँज से क्रमशः उजाली होती जातीं हैं .
इसके बाद की पन्द्रह रातें गीतों –मल्हारों की मीठी गूँज से क्रमशः उजाली होती जातीं हैं .
भुजरिया
( स्थानीय भाषा में ‘पन्हौरा’) बोने की प्रक्रिया मुझे बड़ी अच्छी लगती थी .छलनी
से छानी हुई मिट्टी, राख ,गोबर का चूरा एक निश्चित अनुपात में मिलाकर एकसार किया जाता था फिर उसे मिट्टी के बर्तन में बिछाया जाता था . उसमें गेहूँ या जौ के दाने बिखेर कर शुद्ध
मँजा हुआ पानी डालकर पात्र को अँधेरे में रख दिया जाता था .(भुजरियाँ सुनहरी पीली उगें ( हरी नही )इसीलिये उन्हें अँधेरे में रखते हैं ). घर में जितनी लड़कियाँ होतीं
उतने ही भुजरिया के पात्र तैयार होते थे .और पूर्णिमा तक उन्हें कोई नही देख सकता था
.पन्द्रह दिन बाद जब हम उन गमलों में गेहूँ-जौ के लम्बे सुनहरे लच्छे लहलहाते देखते थे
तो मन गर्व और खुशी से लबालब होजाता था . भुजरिया जितनी लम्बी और सुनहरी होतीं उतनी
ही शुभ मानी जातीं थीं . यह अच्छी फसल होने का संकेत माना जाता था .
मैंने देखा
था कि गाँव में चाहे बहन भारी जेवरों व कीमती कपड़ों से सजी बुलैरो में बैठकर आए या
थैले में एक जोड़ी कपड़ा डालकर , दस-पन्द्रह रुपए के नारियल बतासे लेकर , भरी बसों
में धक्के खाती हुई , कण्डक्टर से दो-चार रुपए के पीछे झगड़ा करके आए . चाहे वह युवती
हो या अधेड़ हो ( कभी कभी तो बूढ़ी भी ) ,पर पीहर आने का उल्लास ही अलग होता है .
शायद इसलिये कि बाबुल की देहरी पर आकर एक बार फिर बचपन को जीने का मौका मिल जाता
है.
सावन
की पूर्णिमा के दिन दोपहर को भाइयों की कलाइयों पर राखी सजाई जातीं हैं तिलक लगाकर नारियल मिठाई दी जाती है . और शाम को भुजरिया-मेला.
भुजरिया सिराने का उत्सव रक्षा-बन्धन पर्व का सबसे उल्लासमय आयोजन होता था (है) सन्दूकों में से नए कपड़े निकल आते ,जो खासतौर पर इसी के लिये सम्हालकर रखे जाते थे .जिसके पास जैसा और जितना भी साज-श्रंगार होता किया जाता .
भुजरिया सिराने का उत्सव रक्षा-बन्धन पर्व का सबसे उल्लासमय आयोजन होता था (है) सन्दूकों में से नए कपड़े निकल आते ,जो खासतौर पर इसी के लिये सम्हालकर रखे जाते थे .जिसके पास जैसा और जितना भी साज-श्रंगार होता किया जाता .
नव विवाहिता
लड़कियों के लिये यह और भी उमंग-उल्लास का अवसर होता था क्योंकि विवाह का पहला सावन
उनके लिये ससुराल से ‘सोहगी’(
कपड़े ,श्रंगार की चीजें ,खिलौने और यथासामर्थ्य जेवर ) लेकर आता था अपनी सहेलियों में
नई नई ससुराल और पति विषयक बातों को बतियाने से अधिक रसीला और आवश्यक कार्य उनके लिये कुछ नही होता . तब
उनके चेहरे का उल्लास और चमक देखते ही बनती है .
हमारे गाँव के
बिल्कुल करीब ही एक छोटी सी नदी बहती है . उसी की बरसात में भरीपूरी धारा में भुजरियाँ
सिराई जातीं हैं . सिराने के बाद पल्लू या दुपट्टा के छोर में बँधे हुए गेहूँ रेत में
दबाते हुए सहेलियाँ आपसे में भरे हृदय से कहती हैं –“मैं न रहूँ तो मेरे भैया को यह ‘खोंह’ ( गढ़ा
धन ) बता देना .” यह छोटी सी परम्परा भाई के लिये बहन के गहरे लगाव और त्याग की प्रतीक है . कहते कहते मेरा तो दिल भर आता था .सचमुच मायके में 'माँ-जाये' से प्यारा कौन हो सकता है .
शाम को गाँव के सभी लोग परस्पर घर घर
जाकर लड़कियों से भुजरिया माँगते हैं और पाँव छूकर बदले में कुछ न कुछ भेंट करते
हैं . यह समाज में भाईचारे और कुटुम्ब जैसी भावना को मजबूत करने वाली परम्परा है .
हालांकि समय के प्रभाव से गाँव भी अब अछूते नही है फिर भी काफी कुछ बचा हुआ है .
यह दिन ससुराल में रच बस गईं वर्षों की
बिछड़ी सहेलियों को मिलाने का एक मौका होने के कारण और भी उल्लासभरा होता है .मैं आज
भी याद करती हूँ कि राखी पर गाँव में पुष्पा , शीला ,कुसुम आदि सहेलियाँ आई होंगी कितना
अच्छा लग रहा होगा ..मुझे आज भी गाँव के सावन की बहुत याद आती है .बादलों की छाँव में हरे भरे खेत-किनारे , नदी की उमड़ती धारा ,जगह जगह नाचते पुकारते मोर ..बाड़ों पर छाईं तमाम तरह की बेलें ,फूल गीली गमकी धरती ..सचमुच वर्षाऋतु का पूर्ण सौन्दर्य गाँवों में ही दिखाई देता है . वर्षा ही क्यों शरद् शिशिर और वसन्त भी तो ..
भेजा फोड़ना ( यह स्थानीय शब्द है इसका
अर्थ है निशाना लगाना ) भी इस पर्व का एक रोचक प्रसंग है . निशानेबाजी की परीक्षा
भी .वैसे गाँवों में निशानेबाजों की कमी नही होती .
लेकिन इस अवसर पर ‘डढ़ैर’ का उल्लेख नही किया तो प्रसंग अधूरा ही
है . यह स्थानीय सामूहिक नृत्य है पता नही इसका सही नाम क्या है . गाँव में इसी
नाम से जाना जाता है . इसमें ढोल की ताल पर पन्द्रह से पच्चीस तक लोग बड़े सधे हुए
कदमों से नाचते हैं . हाथों में डण्डियाँ होती हैं जो एक विशेष गति और लय पर आपस
में टकरातीं हैं .समूह के बीच में एक एक करके लोग नाचते हुए ही कई तरह के बड़े अद्भुत
करतब दिखाते हैं . यह नाच एक विशेष प्रकार के समूह गान के साथ होता है जिसे गाना
भी एक विशेष कला है .हर कोई नही गा सकता . जब गाँव में थी तब मैंने इस पर खास
ध्यान नही दिया . तब वीडियो-रिकॉर्डिंग कोई साधन भी नही था . लेकिन अब जब टीवी पर
मध्यप्रदेश या अन्य प्रदेशों के आंचलिक नृत्य देखती हूँ तो मुझे गाँव का डढ़ैर नाच
याद आता है .पता नही कि यह अभी तक मध्यप्रदेश के लोक कला और संस्कृति विभाग की नजर
में क्यों नही आया . आना चाहिये ही . आया होगा भी तो मुझे जानकारी नही है .
बहुत से मेरे परिचित मेरे ग्रामीणा होने
को प्रशंसा की नजर से नही देखते .लेकिन मैं खुद को बहुत खुशकिस्मत मानती हूँ कि
मेरा जन्म माटी की सुगन्ध के बीच हुआ है और मानती हूँ कि माटी से विलग होकर कोई भी
सच्चे आनन्द का अनुभव नही कर सकता .
आपकी लिखी रचना "पांच लिंकों का आनन्द में" गुरुवार 03 सितम्बर 2015 को लिंक की जाएगी............... http://halchalwith5links.blogspot.in पर आप भी आइएगा ....धन्यवाद!
जवाब देंहटाएंधन्यवाद यशोदा जी .
हटाएंवाकई आप बहुत खुशकिस्मत हैं कि ग्रामीण वातावरण में पली-बढ़ीं, तीज और रक्षाबन्धन का पर्व इस तरह भी मनाया जाता है मुझे नहीं ज्ञात था. बहुत ही रोचक विवरण..आभार !
जवाब देंहटाएंआपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल बृहस्पतिवार (03-09-2015) को "निठल्ला फेरे माला" (चर्चा अंक-2087) पर भी होगी।
जवाब देंहटाएं--
सूचना देने का उद्देश्य है कि यदि किसी रचनाकार की प्रविष्टि का लिंक किसी स्थान पर लगाया जाये तो उसकी सूचना देना व्यवस्थापक का नैतिक कर्तव्य होता है।
--
चर्चा मंच पर पूरी पोस्ट नहीं दी जाती है बल्कि आपकी पोस्ट का लिंक या लिंक के साथ पोस्ट का महत्वपूर्ण अंश दिया जाता है।
जिससे कि पाठक उत्सुकता के साथ आपके ब्लॉग पर आपकी पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए जाये।
हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
सादर...!
डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'
धन्यवाद आदरणीय शास्त्री जी .
हटाएंआज के समय में इतना सहज सरल और सुन्दर कौन हो सकता है जैसा की उस परिवेष के लोग ... आपके लिखे शब्दों से ही गाँव, समाज और उस समय की सोंधी महक छन के आ रही है ... सावन, त्यौहार इतनी उमंग आज भी जीवित होगी कह नहीं सकता और सोच भी नहीं सकता ...
जवाब देंहटाएंवह सहज-सरल प्रकृति की लय पर बहता जीवन अब कहाँ - सब ओर टालू मिक्शचर दिखाई देता है .
जवाब देंहटाएंपढ़कर अच्छा लगा, जैसे वापस उसी देश-काल में पहुँच गए हों। भेजा फोड़ना में निशाना और शस्त्र क्या होते थे?
जवाब देंहटाएंमेरे लिए तो ये सारी जानकारी नई थी। शुक्रिया !
जवाब देंहटाएंदीदी, आज बहुत दिनों बाद कुछ पढने की इच्छा हुई तो यहाँ आ गया. पढते हुये एक नयी (प्राचीन) परम्परा से परिचय हुआ. और पढते हुये कभी हँसी, कभी मुस्कुराहट, कभी भीगी पलकें, कभी बहुत कुछ खो देने का एहसास और कभी अपनी मिट्टी की पुकार का अनुभव हुआ. ऐसा लगा कि कोई Docu-feature देख रहा हूँ. जैसा कि मैं हमेशा कहता हूँ कि मुझे अच्छी पोस्ट पढते हुये उसे विज़ुअलाइज़ करना अच्छा लगता है और विश्वास कीजिये कि यह पोस्ट मेरी नज़रों से गुज़र गयी और सावन की बूँदों की तरह भिगो गई!
जवाब देंहटाएंयह मेरे लिए पुरस्कार जैसा है ।
जवाब देंहटाएंयह मेरे लिए पुरस्कार जैसा है ।
जवाब देंहटाएंगिरिजा जी, अब वो माटी की खुशबु कहा नशिब होती है? बढिया प्रस्तुति...
जवाब देंहटाएंशुभ लाभ ।Seetamni. blogspot. in
जवाब देंहटाएं🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
जवाब देंहटाएं*डिजिटल इंडिया*
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
*📱Part Time Online Job📲*
*🌹अपने ही एंड्राइड मोबाइल📱 से घर बैठे कमा सकते है 10 हजार से 1 लाख रुपये प्रति महीना बस थोड़े से ऑनलाइन वर्क से🌹*
💶💶💵💵💵💵
*👉इस जॉब से जुड़ने की प्रक्रिया निम्नलिखित है👈*
👇👇👇👇👇👇
*1⃣ सर्वप्रथम Play Store से Champcash App को Install करके OPEN करें।*
2⃣ अब अगर आपकी gmail ID बनी हुई है तो SIGN UP WITH GOOGLE करें अन्यथा SIGN UP WITH CHAMPCASH करें।अब अपनी डिटेल्स भरकर PROCEED करें।
*3⃣ Enter Refer ID of Sponsor यानी Champcash* *446344डाले।*
*अब SUBMIT,Yes ,*
*Verify, Accept करें।*
4⃣अब एक ऑडियो ऑटोमैटिक चालू हो जायेगी इसे ध्यानपूर्वक सुने तथा दिए गए निर्देश के अनुसार चैलेंज(ऑफर) को पूरा करें। ऐसा करने पर आपकी ID एक्टिव हो जायेगी तथा आपको 1 डॉलर यानि 62 रुपये Signup Bonus भी मिलेगा।
🌹👆यही चार स्टेप यदि आप अपने दोस्तों से करवाते हो तो प्रत्येक Direct Joining पर 25 से 50 रुपये तुरंत मिलेंगे।आप Unlimited Direct Joining करवा सकते हो।
🌷🌷चैलेंज(ऑफर) में दिए गए Apps को जिंदगी में सिर्फ एक ही बार डाउनलोड करना है सिर्फ ID एक्टिव करने हेतु।
ID एक्टिव होने के 30 मिनट बाद इन Apps को डिलीट भी कर सकते हो।
🌺🌺Champcash में Shop & Earn Panel में कई Options दिए गए है जैसे-amazon, flipkart, paytm, printvenue, make my trip, freecharge, my airtel Recharge, Domino's pizza, jockey, snapdeal, naatptol,voonik shopping, home shop 18 आदि अन्य भी
यानी Champ Cash इन सभी का अदभुत सम्मिलित रूप हैं।
💻Champ Cash से आप निम्नलिखित ऑनलाइन डिजिटल सेवाओ का लाभ उठा सकते है साथ में पैसा भी काम सकते है👇
1. इलेक्ट्रिसिटी बिल पेवमेंट 2. मोबाइल रिचार्ज 3. डिश TV रिचार्ज 4. ऑनलाइन शॉपिंग 5. सस्ता रिचार्ज
6. Earn More 7.रेलवे बुकिंग 8.बस टिकट बुकिंग 9.फ्लाइट बुकिंग
10.फ़ोन बिल पेवमेंट
11. होटल बुकिंग 12.मनी ट्रान्सफर 13. टैक्सी बुकिंग आदि अन्य भी।
💐💐जब आपकी टीम इन 👆सभी ऑनलाइन डिजिटल सेवाओं का उपयोग करेगी तो आपको 7 वें लेवल से भी लाइफ टाइम के लिए *Unlimited Income*(कमीशन) तुरंत प्राप्त होगी।
*✈Champ Cash की international(✈) launching* हो चुकी है इसलिए आप दुनिया🌍 के किसी भी व्यक्ति को WhatsApp,Facebook,Twitter,We Chat आदि से भी friend join करवाकर पैसे काम सकते है तथा अपनी टीम बढ़ा सकते है|
*🌷🌺Champcash सिस्टम लाइफ टाइम के लिए है जब तक ये दुनिया🌏 यानि डिजिटल💻 मार्केटिंग चलती रहेगी।*
🌹🌷भविष्य में विश्व की अन्य सभी डिजिटल💻 सेवाओं को *Champcash* से जोड़ा जायेगा।जब आपकी टीम बहुत बड़ी हो जायेगी तब आपकी इनकम भी लाखो में होगी।
*🏆🏆NOTE÷Champcash Advertise* देखने का पैसा देती है यानी यहाँ *Advertisor* की जेब से पैसा निकाला जाता है यहाँ आप लोगो को ठगा नही जायेगा यहाँ *Pure Technology* का उपयोग हो रहा है दोस्तों🏆🏆
*👉🏆🏆Champcash*
*(Technology+Networking+Advertisement)* आदि की सम्मिलित ताकत💪 है। यह पूर्ण रूप से Money Genetration Concept पर आधारित है
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
*Champcash Founder-*
*Er. Mahesh Verma (Software Engineer)*
*Co-Founder -Er. K.B Verma & Er.Akansha Verma(Soft.Er.)*
*Champcash Head Office-*
*CHAMPION NETWORK'S PVT. LIMITED Sco-29 First Floor Sector 14 Main Market* *Karnal,Haryana(INDIA)* *Sponsor id *446344*
*Whats App no*
*+919827749660*
*Direct link to download* --http://champcash.com/446344
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
कोई सोच रहा होगा ये 10 20 30 40 रु। से कब लखपति बनेंगेदोस्तों india की मार्केटिंग कंपनी।।HLLआज भी 50पैसे की चिक शैम्पू बेचने में विशवास रखती है।वो भी करोडो में कमाती हैक्यों की बून्द बून्द से सागर बनता है।।आप को बस 1महीने की दिलसे मेहनत करनी है।जितना जादा टीम आप बना सकते हो बनाओआप खुद के डायरेक्ट मेंबर जादा से जादा जोड़ोफिर देखो 10 रु में कितनी ताक़त हैएक बार फिर ये कैलकुलेशन देखोआप
1लेवल 10लोग. X₹20 = 200
2लेवल 100 X₹10 = 1000
3लेवल 1000 X₹10=10,000
4लेवल 10000 X₹10=1लाख
5लेवल 1 लाख X₹10=10लाख
6लेवल 10,लाखX₹5= 50 लाख
7लेवल 1करोड़₹5=5करोड़
जितने जादा खुद के डायरेक्ट जोड़ोगे उतना जादा कमाओग
े10..20..30..100कितने भी डायरेक्ट जोड़ सकते हो🎆🎆🎆🎆🎆🎆मतलब आप ने 10 लोगो को लाया।।10 ने और 10 10 कोमतलब 100 लोगो को लाया100 ने 1000 लोगो को लाया1000 ने 10000 को10000 ने लाख को।।।।।।।।।।।।।।यहाँ बार बार पोस्ट डालने का मकसद सिर्फ ये है दोस्तों की आप को मोटिवेशन मिलता रहे।।
*Whats app*91 9827749660
*Sponsor id* 446344
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
*Jai Bharat ! Jai Champcash !*
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
जवाब देंहटाएं*डिजिटल इंडिया*
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
*📱Part Time Online Job📲*
*🌹अपने ही एंड्राइड मोबाइल📱 से घर बैठे कमा सकते है 10 हजार से 1 लाख रुपये प्रति महीना बस थोड़े से ऑनलाइन वर्क से🌹*
💶💶💵💵💵💵
*👉इस जॉब से जुड़ने की प्रक्रिया निम्नलिखित है👈*
👇👇👇👇👇👇
*1⃣ सर्वप्रथम Play Store से Champcash App को Install करके OPEN करें।*
2⃣ अब अगर आपकी gmail ID बनी हुई है तो SIGN UP WITH GOOGLE करें अन्यथा SIGN UP WITH CHAMPCASH करें।अब अपनी डिटेल्स भरकर PROCEED करें।
*3⃣ Enter Refer ID of Sponsor यानी Champcash* *446344डाले।*
*अब SUBMIT,Yes ,*
*Verify, Accept करें।*
4⃣अब एक ऑडियो ऑटोमैटिक चालू हो जायेगी इसे ध्यानपूर्वक सुने तथा दिए गए निर्देश के अनुसार चैलेंज(ऑफर) को पूरा करें। ऐसा करने पर आपकी ID एक्टिव हो जायेगी तथा आपको 1 डॉलर यानि 62 रुपये Signup Bonus भी मिलेगा।
🌹👆यही चार स्टेप यदि आप अपने दोस्तों से करवाते हो तो प्रत्येक Direct Joining पर 25 से 50 रुपये तुरंत मिलेंगे।आप Unlimited Direct Joining करवा सकते हो।
🌷🌷चैलेंज(ऑफर) में दिए गए Apps को जिंदगी में सिर्फ एक ही बार डाउनलोड करना है सिर्फ ID एक्टिव करने हेतु।
ID एक्टिव होने के 30 मिनट बाद इन Apps को डिलीट भी कर सकते हो।
🌺🌺Champcash में Shop & Earn Panel में कई Options दिए गए है जैसे-amazon, flipkart, paytm, printvenue, make my trip, freecharge, my airtel Recharge, Domino's pizza, jockey, snapdeal, naatptol,voonik shopping, home shop 18 आदि अन्य भी
यानी Champ Cash इन सभी का अदभुत सम्मिलित रूप हैं।
💻Champ Cash से आप निम्नलिखित ऑनलाइन डिजिटल सेवाओ का लाभ उठा सकते है साथ में पैसा भी काम सकते है👇
1. इलेक्ट्रिसिटी बिल पेवमेंट 2. मोबाइल रिचार्ज 3. डिश TV रिचार्ज 4. ऑनलाइन शॉपिंग 5. सस्ता रिचार्ज
6. Earn More 7.रेलवे बुकिंग 8.बस टिकट बुकिंग 9.फ्लाइट बुकिंग
10.फ़ोन बिल पेवमेंट
11. होटल बुकिंग 12.मनी ट्रान्सफर 13. टैक्सी बुकिंग आदि अन्य भी।
💐💐जब आपकी टीम इन 👆सभी ऑनलाइन डिजिटल सेवाओं का उपयोग करेगी तो आपको 7 वें लेवल से भी लाइफ टाइम के लिए *Unlimited Income*(कमीशन) तुरंत प्राप्त होगी।
*✈Champ Cash की international(✈) launching* हो चुकी है इसलिए आप दुनिया🌍 के किसी भी व्यक्ति को WhatsApp,Facebook,Twitter,We Chat आदि से भी friend join करवाकर पैसे काम सकते है तथा अपनी टीम बढ़ा सकते है|
*🌷🌺Champcash सिस्टम लाइफ टाइम के लिए है जब तक ये दुनिया🌏 यानि डिजिटल💻 मार्केटिंग चलती रहेगी।*
🌹🌷भविष्य में विश्व की अन्य सभी डिजिटल💻 सेवाओं को *Champcash* से जोड़ा जायेगा।जब आपकी टीम बहुत बड़ी हो जायेगी तब आपकी इनकम भी लाखो में होगी।
*🏆🏆NOTE÷Champcash Advertise* देखने का पैसा देती है यानी यहाँ *Advertisor* की जेब से पैसा निकाला जाता है यहाँ आप लोगो को ठगा नही जायेगा यहाँ *Pure Technology* का उपयोग हो रहा है दोस्तों🏆🏆
*👉🏆🏆Champcash*
*(Technology+Networking+Advertisement)* आदि की सम्मिलित ताकत💪 है। यह पूर्ण रूप से Money Genetration Concept पर आधारित है
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
*Champcash Founder-*
*Er. Mahesh Verma (Software Engineer)*
*Co-Founder -Er. K.B Verma & Er.Akansha Verma(Soft.Er.)*
*Champcash Head Office-*
*CHAMPION NETWORK'S PVT. LIMITED Sco-29 First Floor Sector 14 Main Market* *Karnal,Haryana(INDIA)* *Sponsor id *446344*
*Whats App no*
*+919827749660*
*Direct link to download* --http://champcash.com/446344
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
कोई सोच रहा होगा ये 10 20 30 40 रु। से कब लखपति बनेंगेदोस्तों india की मार्केटिंग कंपनी।।HLLआज भी 50पैसे की चिक शैम्पू बेचने में विशवास रखती है।वो भी करोडो में कमाती हैक्यों की बून्द बून्द से सागर बनता है।।आप को बस 1महीने की दिलसे मेहनत करनी है।जितना जादा टीम आप बना सकते हो बनाओआप खुद के डायरेक्ट मेंबर जादा से जादा जोड़ोफिर देखो 10 रु में कितनी ताक़त हैएक बार फिर ये कैलकुलेशन देखोआप
1लेवल 10लोग. X₹20 = 200
2लेवल 100 X₹10 = 1000
3लेवल 1000 X₹10=10,000
4लेवल 10000 X₹10=1लाख
5लेवल 1 लाख X₹10=10लाख
6लेवल 10,लाखX₹5= 50 लाख
7लेवल 1करोड़₹5=5करोड़
जितने जादा खुद के डायरेक्ट जोड़ोगे उतना जादा कमाओग
े10..20..30..100कितने भी डायरेक्ट जोड़ सकते हो🎆🎆🎆🎆🎆🎆मतलब आप ने 10 लोगो को लाया।।10 ने और 10 10 कोमतलब 100 लोगो को लाया100 ने 1000 लोगो को लाया1000 ने 10000 को10000 ने लाख को।।।।।।।।।।।।।।यहाँ बार बार पोस्ट डालने का मकसद सिर्फ ये है दोस्तों की आप को मोटिवेशन मिलता रहे।।
*Whats app*91 9827749660
*Sponsor id* 446344
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
*Jai Bharat ! Jai Champcash !*