(कुछ संशोधन के बाद पुनः प्रकाशित)
“इतने सारे पटाखे –फुझड़ियाँ !”
सोनी पुलकित हुई बेटे सार्थक को देख रही थी . उसे बचपन
से ही कपड़ों मिठाइयों से ज्यादा पटाखों का शौक रहा है . कई महीनों पहले से पैसे जोड़ जोड़कर अपने मनपसन्द पटाखे फुलझडियाँ लाता था
और बड़े उत्साह से गली भर के बच्चों को दिखाकर चलाता था . अब अच्छी नौकरी है .पैसा
है .. इस दीपावली पर वह तीन साल बाद घर आया है . बहुत उल्लास में है . कई तरह की
मिठाइयाँ ,नए कपड़े ढेर सारे पटाखे और नई तरह की तमाम रोशनियों के डिब्बे लाया था
.लक्ष्मी-पूजन के समय सार्थक थैलों में से सारा सामान निकाल रहा था .
“अरे , चकरियों
वाला एक डिब्बा कहाँ गया ? इस बार तो मैं काफी बडी ,देर तक घूमने वाली चकरियों का बड़ा डिब्बा
लाया था !”
“ हे राम ,कहीँ दुकान पर ही तो नही छूट गया ? ” माँ को चिन्ता हुई . चकरी चलाना बचपन से
ही उसका सबसे प्रिय खेल है .जब चकरी सुनहरी रुपहली और रंगबिरंगी किरणें बिखराती
हुई घूमती थी तो उसका उल्लास देखते ही बनता था . कहता था--
“ माँ देखो ,बेशुमार किरणों के साथ चकरी पूरे आँगन में चक्कर लगाती हुई घूमती
है तो लगता है जैसे यह विष्णु भगवान का चक्र है जो अँधेरे को काट रहा है । या
अँधेरे की नदी में बेहद चमकीला भँवर है जो धारा को अवरुद्ध कर फैलता जा रहा है या
फिर आसमान से बिछडा कोई सितारा है जो जमीन पर गिर कर आकुल हुआ घूम रहा है .”
“एक बार दुकान पर जाकर
देखले बेटा ! जाने कितने का होगा.”
सार्थक ने दो पल इधर-उधर
देखा और झटके से बोला--
“ अरे जाने दो माँ....परेशान
न हो..और आजाएंगी ..”
पूजा के दिये सजाते हुए
माँ का सारा ध्यान बेटे के वाक्य पर था –“जाने दो माँ ..और आ जाएंगी .” बचपन में एक चकरी भी सार्थक के लिये खुशियों का
खजाना थी . आज पूरा डिब्बा भी उसके लिये कोई मायने नही रखता . चकरी उसके पैसों की
तुलना में छोटी होगई है , शायद वे बड़ी खुशियाँ भी जो छोटी छोटी चीजों से मिला
करती हैं .
------------------------------------------------
चकरी का घूमना और उस पर उछल उछल नाचना अब भी अच्छा लगता है।
जवाब देंहटाएंबिल्कुल सही कहा है आपके मयंक ने... आज हम वस्तुओं की कद्र करना नहीं जानते जितना पहले करते थे, और आ जाएँगी कहकर अपने मन को दुखी होने से तो बचा लेते हैं पर संवेदनशीलता भी घटती जाती है...
जवाब देंहटाएंसंवेदनशील पोस्ट ... मयंक का कहना भी सही है ...
जवाब देंहटाएंचकरी को देख उठने वाले भावों का बहुत सूक्ष्म व कलात्मक अंकन है। चकरी के माध्यम से हमारे भीतर की संवेदनाओं में आए परिवर्तन को भी भली प्रकार देखा है। बधाई।
जवाब देंहटाएंदीपावली की मंगकामनाएं।
भावनाओ का संगम्।
जवाब देंहटाएंsamay k saath aapki abhivyakti ka roop nikharta ja raha h nishchit hi aap bahut bahut badayi ki paatr hai, padkar bahut achha laga
जवाब देंहटाएंआपके पोस्ट पर पहली बार आया हूं। प्रथम अवलोकन ही इस तथ्य को पूर्ण समग्रता में प्रभावित करता है कि मुझे आपके पोस्ट पर बहुत पहले ही आना चाहिए था । मेरे पोस्ट पर आपका आगमन मेरे लिए परम सौभाग्य की बात है । आशा ही नही अपितु पूर्ण विश्वास है कि भविष्य में भी आप मेरा मार्ग-दर्शन करती रहेंगी । धन्यवाद ।
जवाब देंहटाएंआपका पोस्ट अच्छा लगा । .मेरे नए पोस्ट पर आपका इंतजार रहेगा । धन्यवाद ।
जवाब देंहटाएंजीवन को समृद्ध करने वाले एहसास की जगह पैसा कभी नहीं ले सकता!
जवाब देंहटाएंअच्छी प्रस्तुति!
माँ - बेटे के पारिवारिक चिंतन में ही जीवन का सारा अर्थ-शास्त्र दिखाई दे गया.भावपूर्ण आलेख.
जवाब देंहटाएंसही बात है!!
जवाब देंहटाएंबचपन में हम भी एक एक चकरी,फुलझरी और पटाखे का हिसाब रखते थे...
आपकी लिखी रचना "सांध्य दैनिक मुखरित मौन में" आज शुक्रवार 17 सितम्बर 2021 शाम 3.00 बजे साझा की गई है.... "सांध्य दैनिक मुखरित मौन में" पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!
जवाब देंहटाएंलगता है इन दस वर्षों में बेटे का नाम भी परिवर्तित हो गया । पहली टिप्पणियों में मयंक है और कथा में सार्थक । तो सार्थक बेटे की जो पहले छोटी छोटी बातों की खुशियाँ थीं अब शायद मायने नहीं रखतीं , क्रय करने की शक्ति के विकास से खुशयों का दायरा भी बदल गया है ।
जवाब देंहटाएंजी संगीता जी ,परिवर्तन हुआ है . जब पुनः लिखी गई तब नाम पर ध्यान नहीं गया . आपका बहुत आभार
हटाएंअच्छी कहानी
जवाब देंहटाएंNice article !!! For festival Travel and Technology Click here for Visit this Site Thanks...
जवाब देंहटाएंसंवेदनाओं का बिगड़ता लेखा जोखा, या फिर कह सकते हैं समय के साथ या अर्थ हाथ में हो तो वस्तु का महत्व पहले जैसा नहीं रहता।
जवाब देंहटाएंपर कवि मन ने चकरी का सुंदर अभिनव बिंबों से तुलना की है।
लाजवाब !
सुंदर लघुकथा।
संवेदनाएं समाप्त तो नहीं कह सकते बस समय और परिस्थितियों के साथ हर वस्तु का प्रभाव कमोबेश बदल जाता है, आर्थिक आधार और उम्र का भी फर्क पड़ता है ।
जवाब देंहटाएंबहुत सुंदर लघुकथा है।
कवि मन ने चकरी की व्याख्या पर जो बिंब लिए हैं वे बहुत ही आकर्षक और अभिनव है ।
बहुत सुंदर।