मुझे क्या पता कि
किधर है ढाल
और किस बनावट की
यह धरती है
मैं तो इतना ही जानती हूँ कि
एक नदी है जो
सिर्फ तुम्हारी ओर
बहती है ।
किनारों को छूती हुई
एक सदानीरा नदी ।
ढाल बदला नही जा सकता
इसलिये नदी का प्रवाह भी
बदला नही जासकता ।
तुम भी मत कोशिश करो
उसे बदलने या रोकने की ।
रोकने से बाढ के हालात बनते हैं
बस्तियाँ डूबतीं हैं ।
सिमट जाती है जिन्दगी एक ही जगह
वर्षों तक पानी ,सीलन और सडन में
कुलबुलाते है कीडे--मकोडे ।
नदी को बहने दो ।
बहेगी तो साफ रहेगी
धरती को सींचेगी ।
बुनेगी हरियाली के कालीन
नदी को मत रोको हठात् ही
उसे बहने दो ।
सृजन की कथाएं कहने दो ।
हो सके तो तुम भी बहो
इस नदी के साथ
नही तो किनारों के साथ
चलो जहाँ तक चल सको ।
नदी तुम्हें भी सिखा देगी
बहना , उछलना , मचलना
और निरन्तर सींचना धरती को ।
गिरिजा जी! संबंधों की बुनियादी सुंदरता को बयान करती एक खूबसूरत रचना.. सही कहा है आपने जो ढाल है उसे बदलने की आवश्यकता नहीं.. क्योंकि इस नदी की विशेषता यह है कि हर देखने वाले को यह ढाल खुद से दूसरी तरफ दिखती है!! और रिश्तों की गंगा बस बहती है कभी उल्टी गंगा नहीं होती!!
जवाब देंहटाएंबहुत सुन्दर सलाह देती हुई रचना ...
जवाब देंहटाएंनदी तुम्हें भी सिखा देगी
जवाब देंहटाएंबहना , उछलना , मचलना
और निरन्तर सींचना धरती को ।
वाह!
खूबसूरत अंदाज।
जवाब देंहटाएंनदी तुम्हे भी सिखा देगी ..
जवाब देंहटाएंबेहद खूबसूरत !
नदी को मत रोको हठात् ही
जवाब देंहटाएंउसे बहने दो ।
सृजन की कथाएं कहने दो ।
हो सके तो तुम भी बहो
बहुत खूबसूरत!
आज 10 - 11 - 2011 को आपकी पोस्ट की चर्चा यहाँ भी है .....
जवाब देंहटाएं...आज के कुछ खास चिट्ठे ...आपकी नज़र .तेताला पर
____________________________________
बहुत सुन्दर व सार्थक संदेश देती रचना।
जवाब देंहटाएंजिधर ढाल होगी, उधर बहाव होगा, पर क्या किया जाये, सब पहाड़वत खड़े हैं।
जवाब देंहटाएंbahut hi sundar rachana ke liye badhai
जवाब देंहटाएंsubodh chaturvedi
bahut sundar rachana ke liye badhai
जवाब देंहटाएं