मातृभाषा माँ है
माँ ,
जो समझती है
समझा सकती है औरों को भी
ह्रदय की हर बात
आसानी से .
माँ ,
जो छोटा नही होने देती अपने वश भर
अपनी सन्तान को-कभी ,... कहीं भी .
मातृभाषा, धरती है ।
धरती ,
जिसके उर्वरांचल में ही
उगती हैं, लहलहाती हैं
फसलें सपनों की .
संवेदना अपनों की
भावों की ,उद्गारों की ,
नदी के नम कूल किनारों की
धरती पर ही टिकाए जा सकते हैं
पाँव मजबूती से ।
तय की जा सकती है लम्बी दूरी
बिना रुके ,बिना थके .
आसमान में पंछी उड़ सकते हैं
पर उतरना होता है उन्हें
ज़मीन पर ही .
जीने के लिये .
मातृभाषा,
अपने घर का आँगन
आँगन ,
जहां कोने--कोने में रची-बसी है
गभुआरे बालों की खुशबू ।
दूधिया हँसी की खनक
आँगन ,
जहाँ सीखते हैं सब ,
सर्वप्रथम, बोलना ,किलकना
सर्वप्रथम, बोलना ,किलकना
चलना , थिरकना ।
हिन्दी हमारी मातृभाषा,
हमारी ज़मीन और आसमान
घर का सही पता और पहचान ।
पत्र भी मिला करते हैं हमेशा
सही पते पर ही .
( पुनःप्रकाशित व संशोधित)
----------------------
यह भी पढ़ें
सही पता ही न पता हो तो क्या किया जाय ?
जवाब देंहटाएंबहुत अच्छी रचना ।
हिंदी दिवस पर सुंदर रचना
जवाब देंहटाएं