शनिवार, 31 दिसंबर 2022

गुज़र गया जो साल

 आली ,मेरा हाल न पूछो

मन कितना बेहाल न पूछो .

बैठे ठाले खिसक गया

मुट्ठी से सिक्का , साल न पूछो .

 

पूछो भी तो क्या बतलाऊँ .

क्या गुज़री गलियों में जाऊँ .

अनदेखा हर मोड़ नदी का

रहा अनकहा ताल ,न पूछो  

 

साल गया यह भी बिन बोले .

लौट गया घर को  बिन खोले .

कहने को सब कुछ है फिर भी मन   ,

क्यों  है  कंगाल,  न पूछो .

 

पढ़ा सिर्फ औरों का लेखा .

अपने मन का कुछ ना देखा .

औरों के हासिल पर ही

हम होते रहे निहाल  ,न पूछो

.

सोचा लिखलूँ नई कहानी .

पूरी करलूँ  या कि पुरानी .

दिल दिमाग में गीत न उपजा

बिगड़े हैं लय ताल , न पूछो .

 

सुबह हुई फिर शाम हुई

रजनी ,फिर सुबह ललाम हुई .

बैठे ठाले कौन भला होता है

मालामाल न पूछो .

22 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत ही सुन्दर रचना आदरणीया नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं


    https://experienceofindianlife.blogspot.com/2022/12/blog-post_31.html?m=1

    जवाब देंहटाएं
  2. आपकी लिखी रचना सोमवार 2 जनवरी 2023 को
    पांच लिंकों का आनंद पर... साझा की गई है
    आप भी सादर आमंत्रित हैं।
    सादर
    धन्यवाद।

    संगीता स्वरूप

    जवाब देंहटाएं
  3. नववर्ष मंगलमय हो सभी के लिए सपरिवार | सुंदर रचना|

    जवाब देंहटाएं
  4. नववर्ष मंगलमय हो सभी के लिए सपरिवार | सुंदर रचना|

    जवाब देंहटाएं
  5. वाह! बेबस दिल का कच्चा-चिट्ठा खोल कर रख दिया है आपने

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. अनीता जी आप हर रचना के मर्म तक पहुँच कर उसे सार्थक बनाती हैं. मेरे ब्लाग पर आप नियमित आकर उसे समृद्ध करतीहै. आपके लिए धन्यवाद छोटा शब्द है

      हटाएं
  6. आदरणीया सादर वंदन !
    आपको व स्नेहीजनो को ,
    नव आंग्ल/प्रचलित नव वर्ष २०२३ की,
    बहुत बहुत शुभकामनाएं !
    जय श्री कृष्ण जी !
    जय भारत ! जय भारती !!

    जवाब देंहटाएं
  7. क्या बात है बहुत सुंदर
    पुरातन के विदा और नूतन के आगमन का सुंदर चित्रण।
    नववर्ष मंगलमय हो।
    सादर।

    जवाब देंहटाएं
  8. पढ़ा सिर्फ औरों का लेखा .
    अपने मन का कुछ ना देखा .
    औरों के हासिल पर ही
    हम होते रहे निहाल ,न पूछो
    .... यथार्थ पर गहन दृष्टि।
    बहुत सुंदर,सटीक रचना ।
    नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई आदरणीय दीदी💐💐

    जवाब देंहटाएं
  9. सही में बस यही लगता है क ई बार
    मनकी अनकही सी कह दी आपने
    बहुत ही लाजवाब
    नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं ।

    जवाब देंहटाएं
  10. नववर्ष की अनंत शुभकामनाएं ।🌹🌹

    जवाब देंहटाएं
  11. खुद से ही संवाद करती रचना आदरणीया गिरिजा जी।गीत को गाकर पढ़ने में असीम आनन्द छलक गया।सरल शब्दों में सहज अभिव्यक्ति मन को छू गई 👌👌।नववर्ष आपके लिये शुभ हो मंगलमय हो।हार्दिक शुभकामनाएं 🙏🙏🌺🌺🌹🌹

    जवाब देंहटाएं
  12. बहुत सुंदर रचना बधाई सहित शुभकामनायें आपको

    जवाब देंहटाएं
  13. सुंदर सार्थक रचना ।
    नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई ll

    जवाब देंहटाएं